Search This Blog

Monday, 16 May 2016

वो मैं हूँ ,

Mann ki udaan

मैं कौन हूँ.. . . . 
हथेली सामने रखना कि,
 सब आँसू गिरे उसमे,
जो इक रुक जायेगा हांथों पर ,
समझ लेना की वो मैं हूँ. . . . 
कभी जो  चाँद  को  देखो ,
तो तुम यूँ हि  मुसकुरा देना ,
जो चल जाये हवा ठंडी ,
तो ऑंखें बंद कर लेना ,
जो झोंका तेज़ हो सबसे ,
समझ जाना की वो मैं हूँ ,
जो ज्यादा याद आऊं  मैं,
तो रो लेना जी भर के ,
अगर हिचकी कोई आये तो,
 समझ लेना की वो मैं हूँ।   

Thursday, 12 May 2016

भँवरा

Mann ki udaan



भँवरा 

इक भँवरा कहीं से आया, यूँ कानों में गुनगुनाया,
उसकी गुनगुनाहट में, क्या कुछ छुपा है,
संदेश है किसका,जो आकर यूँ कह गया है,
यूँ बेबाक, बेफिक्र होकर,आ गया है मेरे इतने करीब,
कानों के पास छुप के,चुपके से कुछ कह गया है,
उसके यूँ करीब आने से,दिल में कुछ तो हुआ है,
न जाने ये कैसा एहसास है,पहले न महसूस हुआ है,
प्यार को,प्यार से,प्यार तक,पहुँचाने के लिए,
न जाने कहाँ से आया है,यूँ कानों में गुनगुनाने के लिए,
पास आता है,दूर जाता है,मेरे चारो तरफ यूँ मंडराता है,
कहता है कुछ तो कह दो,प्यार से प्यार तक जाने के लिए,
जाऊं उसके पास तो, रहे कुछ गुनगुनाने के लिए

Wednesday, 11 May 2016

Labsa


Labsa


Labsa kahte hain,
Ab tho hame aane do,
Jara hontho pe,
hame bhi tho itrane do,
in suni-2 rahon pe,
kuch aahat tho laane do.
Labsa..............itraane do.
Kuch ankahi baaten,
kuch ankahe kisse,
kuch adhkhule pannon m,
hamen bhi samaane do.
Labsa...........itraane do.
Dil m hain jo baaten,
wo hontho tak aa jayen,
gam m ho liptee,
ya khushi se fooli na samaye,
har ek ahesas m,
hamen bhi bheeg jaane do.
Labsa ..............laane do.